rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: मुंबई। राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने उनके सम्मान में एक भव्य फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस खास मौके पर रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत कपूर परिवार के अन्य सदस्य रेट्रो और रॉयल लुक में नजर आए। साथ ही, बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: फेस्टिवल के दौरान दिग्गज अभिनेत्री रेखा सुर्खियों में रहीं। जब वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो भावुक हो गईं। इमोशनल पल में उनके आंसू छलक पड़े, जिन्हें उन्होंने अपने हाथों से पोंछा। इसके बाद रेखा ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिया।
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: रेखा को कार्यक्रम में राज कपूर की तस्वीर के सामने खड़े होकर उसे निहारते हुए देखा गया। उनके चेहरे के हाव-भाव से स्पष्ट था कि वह राज कपूर को याद कर रही थीं। इस अद्भुत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा की भावनाएं और सम्मान साफ झलक रहे हैं।
View this post on Instagram
रेखा राज कपूर के प्रति अपने गहरे सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव के कारण इस खास मौके पर भावुक हो गईं। उन्होंने राज कपूर की तस्वीर को निहारते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
इस कार्यक्रम में रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और कपूर परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा, रेखा समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं।
रेखा का वीडियो, जिसमें वह राज कपूर की तस्वीर के सामने भावुक होती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी भावनाएं और राज कपूर के प्रति सम्मान साफ झलकता है।
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral
कपूर परिवार द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य राज कपूर के जीवन और उनके योगदान को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है।
फैंस ने रेखा की भावुकता और उनके सम्मान को देखकर उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो पर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
Follow us on your favorite platform:
Watch Desi Girl Latest Sexy Video : देसी गर्ल ने…
15 hours ago