Raveena Tandon’s mad lover: मुंबई। रवीना टंडन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रवीना का चार्म और फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार आज भी बरकरार है। रवीना ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। एक अच्छी अदाकारा होने के साथ रवीना अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं। रवीना के लिए फैंस की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है। लेकिन एक्ट्रेस का एक फैन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था।
फैन से परेशान हुईं एक्ट्रेस
रवीना टंडन ने एक फैन की दीवानगी के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है। रवीना ने बताया कि उनका एक फैन ऐसा था, जो रवीना के बच्चों को अपने बच्चे कहता था और वो ये मान चुका था कि रवीना की शादी उसी से हुई है।
शारीरिक शोषण पर रवीना का दर्द
ई टाइम्स संग बातचीत में रवीना टंडन ने कहा- ‘गोवा का एक फैन था, जो ये मान चुका था कि मेरी शादी उससे हुई है और मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं। वो अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर के जरिए भेजता था। अपने खून से खत लिखकर और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था।’
रवीना के पति पर किया हमला
Raveena Tandon’s mad lover: रवीना ने कहा कि एक बार उनके हसबैंड अनिल थडानी की कार पर किसी ने बड़ा सा पत्थर भी फेंक दिया था, तब उन्हें पुलिस को कॉल करनी पड़ी थी। रवीना ने आगे बताया- ‘ऐसा ही एक फैन और था। वो मेरे घर के गेट पर बैठा रहता था।’ रवीना इस तरह के लोगों के काफी परेशान हो गई थीं। उन्हें लोगों पागलपन से डर लगने लगा था। रवीना के कुछ फैंस उनके लिए सिर दर्द बन गए थे।
रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार केजीएफ 2 में देखा गया था। उनके किरदार और एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। रवीना सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल रहती हैं। रवीना को आज भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है।
Follow us on your favorite platform: