What did Rashmi Desai do while sitting on Umar Riyaz's lap in the dark of night .. Rakhi Sawant said - 'Love is going on'

रात के अंधेरे में उमर रियाज की गोद में बैठकर रश्मि देसाई करने लगी ये काम.. राखी सावंत बोलीं- ‘लव लपाटा चल रहा’

What did Rashmi Desai do while sitting on Umar Riyaz's lap in the dark of night .. Rakhi Sawant said - 'Love is going on'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:10 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:10 pm IST

नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 15 में ऐसे बहुत से कंटेस्टेंट्स के जो अपने खेल के अलावा दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ रिश्ते बनाने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई और अमर रियाज है। दोनों सलमान खान के इस शो में अपने खेल के साथ रिश्ते को लेकर भी चर्चा में हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इन सबके बीच रश्मि देसाई और उमर रियाज को हाल ही में एक-दूसरे के करीब आते और प्यार जाते हुए देखा गया है। बिग बॉस के ताजा एपिसोड में रश्मि देसाई को रात के अंधेरे में उमर रियाज की बाहों में बैठा देखा गया है। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे से रोमांटिक बातें करते हुए भी नजर आ रहे थे। दरअसल रात में यह दोनों बिग बॉस 15 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम को लेकर चर्चा कर रहे होते हैं। इस दौरान उमर रियाज काउच पर बैठे होते हैं। जबकि रश्मि देसाई उनकी गोद में बैठे उन्हें बाहों में ली होती है।

पढ़ें- पत्नी के नाम से खुलवाएं ये विशेष अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपए.. विस्तार से जानिए इसके बारे में

इस दौरान रश्मि देसाई और उमर रियाज काफी करीब भी आते हैं और रोमांटिक होने लगते हैं। वहीं यह सब करते हुए राखी सावंत इन दोनों को देख रही होती हैं। राखी रश्मि देसाई और उमर रियाज से कहती हैं, ‘लव लपेटा हो रहा है यहां ? इस पर उमर कहते हैं, ‘यह हर जगह ट्रेडिंग में हैं। काफी सर्दी है इसलिए मुझे गर्मी की जरूरत है। जब मुझे गर्मी महसूस हो जाएगी तो मैं कह दूंगा चल हट।’

पढ़ें- प्रदेश को मिलेंगे 13 नए IAS और 11 IPS, अफसरों को प्रमोट करने की मिली हरी झंडी

उमर रियाज की यह बात सुनने के बाद रश्मि देसाई उन्हें प्यार से मारते हुए कहती हैं, ‘रश्मि रेशम का कंबल हैं।’ गौरतलब है कि रश्मि देसाई और उमर रियाज बिग बॉस 15 के घर में एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 15 में देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई एक-दूसरे के खिलाफ हो गई हैं। बीते दिनों यह दोनों उमर रियाज को सुरक्षित करने की वजह से एक-दूसरे से भिड़ गईं।

पढ़ें- भारत ने पंजाब में तैनात किया S-400.. पाकिस्तान-चीन की बढ़ी बेचैनी.. परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

 

 
Flowers