नई दिल्ली: Ranu Mandal Singing salman Khan Song रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली रानू मंडल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायाल हो रहा है। वायरल वीडियो में रानू मंडल सलमान खान का एक गाना गाते हुए नजर आ रही है। लेकिन गाने से ज्यादा रानू मंडल का मेकअप लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। बता दें कि रानू मंडल के पास भले ही आज काम ना हो, लेकिन वे अपने फनी और अतरंगी वीडियो की वजह से आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं। पिछले दिनों उनका श्रीवल्ली गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ था, वहीं इस बार उनका एक सिंगिंग का वीडियो सामने आया है।
Ranu Mandal Singing salman Khan Song इस वीडियो में देखा जा सकता है की रानू मंडल अपने द्वारा किए गए मेकअप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वे सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने ओढ़नी ओढ़ के नाचूं गाने को क्लासिकल अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं। रानू इस गाने में अपने अंदाज और पहचान देना चाहची थीं, लेकिन ऐसा हो ना सका।
इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखे जा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा चलो रानू इज बैक, इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस गाने को ही बदल दिया। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भाईजान के गाने को ही एक अलग अंदाज भाई इसके लिए तो हिम्मत चाहिए। आपको बता दें की रानू मंडल आए दिनों किसी ना किसी वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ ही जाती हैं।
Attack On Allu Arjun House : अल्लू अर्जुन के आवास…
11 hours ago