मुंबईः Rakhi Sawant fell victim to Oops moment आज के दौर में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अपने स्टाइल और फैशन सेंस का काफी ख्याल रखती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा करना इन एक्ट्रेस को भारी पड़ जाता है और वो इस चक्कर में ऊप्स मोमेंट की भी शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ।
Rakhi Sawant fell victim to Oops moment दरअसल, ‘आरआरआर’ फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म RRR की धमाकेदार कमाई के बाद, इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां साउथ के जाने-ंमाने सितारों के साथ बॉलीवुड के नामी सितारें इस पार्टी में शामिल हुए। आरआरआर की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत भी धमाकेदार अंदाज में पहुंचीं, लेकिन जैसे ही एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर उनके पास पहुंचे ऐसा लगा मानों वो शर्म से लाल हो गईं।
Read more : दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला डीजल-पेट्रोल, सामने आयी शादी की मजेदार तस्वीर
राखी सावंत इस पार्टी में रेड कलर की बोल्ड हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस दौरान ड्रामा क्वीन ने ब्लोंड विग भी पहनी थी। राखी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब मिलजुल रही थीं, यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन जैसे जॉनी लीवर पहुंचे, राखी ने उन्हें गले से लगा लिया, लेकिन इस दौरान उनकी स्कर्ट हल्की सी खिसक गई, जिसके बाद राखी अपनी स्कर्ट के स्लिट पोर्शन यानी कट को छिपाते नजर आने लगीं।
Read more : दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला डीजल-पेट्रोल, सामने आयी शादी की मजेदार तस्वीर
आमिर खान के साथ राखी ने क्लिक कराई तस्वीरें
जॉनी लीवर के बाद राखी आमिर खान से भी मिलीं। उन्होंने कुछ तस्वीरें आमिर के साथ क्लिक करवाई और फिर आमिर उनका हाल चाल लेकर वहीं से निकल गए। राखी आमिर खान से बात करके भी काफी खुश नजर आईं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform:
Watch Desi Girl Latest Sexy Video : देसी गर्ल ने…
13 hours ago