मुंबई : Rakhi Sawant became a doctor : ड्रामा और एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत अपने फैंस का दिल जितने का कोई मौका नहीं छोड़ती। राखी हर बार कुछ ऐसा करती है कि फैंस की नजरे उनपर से नहीं हटती। हाल ही में राखी सावंत को दुबई में दादा साहब आइकॉनिक अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस इवेंट में राखी को लाल रंग की ग्रैजुएशन गाउन में मोर्टारबोर्ड कैप के साथ देखा गया था. राखी सावंत का यह वीडियो वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : राजधानी में फिर से लागू होगी पुरानी आबकारी नीति, बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने लिया फैसला
Rakhi Sawant became a doctor : राखी सावंत का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इस दौरान जब, राखी सावंत MBA की डिग्री पूरी करने पर मजाक करते हुए खुद को ‘डॉक्टर’ बताती हैं और कहती हैं – ‘मैं ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मुन्ना भाई भी फेल हो जाएंगे।’ वीडियो में में वह एक्टर अर्जुन बाजवा के साथ दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
Rakhi Sawant became a doctor : राखी सावंत का यह वीडियो देखने के बाद यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखकर कहा- ‘अगर राखी सावंत डॉक्टर हैं तो मैं प्रधान मंत्री हूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘वह एक खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान है, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी जबरदस्त है।’ ऐसे ही कॉमेंट्स से वीडियो का कॉमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।
Rakhi Sawant became a doctor : दूसरी तरफ राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में हैं। अपने पूर्व पति रितेश से अलग होने के बाद राखी अब आदिल हुसैन दुर्रानी को डेट कर रही हैं। बीते दिनों राखी ने आदिल के साथ अपनी शादी ना हो पाने की वजह का भी खुलासा किया था। राखी का कहना है कि, आदिल की बहन की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह राखी सावंत के साथ आदिल के रिश्ते को माना जा रहा है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
8 hours ago