raj kundra earn 1.17 crore via hotshots app mumbai police

राज कुंद्रा मामले में बड़ा खुलासा, अश्लील वीडियो परोसकर App के जरिए कमाए 1.17 करोड़ रुपए

अश्लील वीडियो परोसकर App के जरिए कमाए 1.17 करोड़ रुपए raj kundra earn 1.17 crore via hotshots app mumbai police

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 05:35 PM IST, Published Date : December 3, 2022/5:35 pm IST

Raj Kundra pornography case live updates

 

मुंबई: (Raj Kundra pornography case live updates) मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राज कुंद्रा की हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत में कहा कि कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम 1.17 करोड़ रुपये अर्जित किये। मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति 45 वर्षीय कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें तत्काल कोई राहत देने से इनकार कर दिया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों से की चर्चा, सीएम हाउस में हुई चर्चा

(Raj Kundra pornography case live updates) पुलिस की रिमांड याचिका में कहा गया, “मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हॉटशॉट्स (ऑनलाइन ऐप जिसके जरिये कथित अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी) के जरिये अगस्त 2020 और दिसंबर 2020 के बीच 1,17,64,886 रुपये (1,58,057 अमेरिकी डॉलर) अर्जित किये गए।”

Read More: छत्तीसगढ़ : शिक्षा विभाग में हुए बड़ी संख्या में तबादले, BEO बनाए गए कई प्राचार्य और व्याख्याता.. देखें सूची

पुलिस ने कहा कि यह पैसा ‘एप्पल स्टोर’ पर उपलब्ध ऐप के जरिये कमाया गया और पुलिस ने गूगल से भी जानकारी मांगी है। पुलिस का दावा है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले गूगल प्ले पर ऐप के ज्यादा उपभोक्ता थे जिसके बाद उसे हटा दिया गया था, इसलिए कुंद्रा ने और अधिक पैसे कमाए होंगे।

Read More: सियासी बवाल के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, जानिए कौन बैठेंगे कर्नाटक की कुर्सी में

रिमांड आवेदन में कहा गया कि जांचकर्ता 24 जुलाई को तलाशी के दौरान कुंद्रा के घर से बरामद नौ फाइलों से प्राप्त दस्तावेजों की भी जांच करना चाहते हैं। अदालत ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा और सुभाष जाधव ने इसके बाद जमानत याचिका दायर की जिसमें कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाए। इस याचिका पर बाद में सुनवाई होनी है।

Read More: कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी, कोरोना काल में हुई थी परिजनों की मौत