Rahat Fateh Ali Khan Arrested: मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया गया कि उन्हें दुबई के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी की है, लेकिन ऐसा क्यों? हर किसी के मन में ये सवाल होगा कि आखिर राहत फतेह अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया है?
दरअसल, हत अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दुबई गए हुए थे। जहां उनके मैनेजर ने उन पर केस दर्ज कराया है। बताया गया कि सिंगर और उनके एक्स मैनेजर के बीच पिछले कुछ समय से काफी विवाद चल रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिंगर ने कहा-सुनी के बाद अपने मैनेजर को नौकरी से ही निकाल दिया था।
Rahat Fateh Ali Khan Arrested: वहीं इस साल जनवरी में, संघीय जांच एजेंसी ने मशहूर गायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की जांच शुरू की थी, जब ये पता चला था कि सिंगर ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग शोज के लिए 12 सालों में लगभग 8 बिलियन रुपये कमाए हैं। बताया गया कि अभी तक यह आरोप सही है या नहीं पता नहीं चल पाया है।