नई दिल्ली : Raghav-Parineeti Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। यह कपल आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हुआ है। इन्हें वहां पर शादी के पहले की तैयारी करनी है।
Raghav-Parineeti Wedding : परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर रेड आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वे काफी सुंदर लग रही थीं। साथ ही उन्होंने सॉल डाला हुआ था। वहीं राघव ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में काफी हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि इस कपल ने 13 मई को इंगेजमेंट की थी। अब उनके फैंस को उनकी शादी का इंतजार है और जल्द ही यह मौका भी आने वाला है।