Radhika Apte's Bold scene won the hearts of fans, made a big disclosure about marriage

Radhika Apte: बोल्ड सीन्स से जीता लाखों फैंस का दिल, शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- शादी में भूल गए थे….

Radhika Apte's Bold scene won the hearts of fans, made a big disclosure about marriage : बोल्ड सीन्स से जीता लाखों फैंस का दिल, शादी को लेकर..

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:51 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:51 am IST

मुंबई। Radhika Apte : बॉलीवुड में अपनी बोल्ड और दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहरतीन अदाकारी से सबके दिलों में जगह बनाने वाली राधिका की तमाम फिल्में OTT पर रिलीज हुई है। इसलिए उन्हें OTT क्वीन भी कहा जाता है। हर फिल्म में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने धमाकेदार अभिनय से राधिका ने लाखों फैंस के दिलों पर कब्ज़ा किया है। हिंदी सिनेमा में राधिका आप्टे ने एक दशक से भी ज्यादा समय बिताया है। राधिका ज्यादातर बोल्ड विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है।

Read More : Ganesh Chaturthi 2022: आज बन रहा है बेहद शुभ संयोग, इन उपायों से करें बप्पा को प्रसन्न

ऐसे हुई थी फिल्मी करियर की शुरुआत

37 साल की राधिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से की। इसके बाद उन्होंने लगातार अलग-अलग फिल्मों में काम किया। राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ और वह महाराष्ट्रियन परिवार से हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा राधिका ने बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। इसके बाद अभिनेत्री ने ‘मांझी’- द माउंटेन मैन फिल्म में अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसके अलावा ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘रक्त चरित्र’, ‘रक्त चरित्र 2’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘बदलापुर’, ‘हंटर’ और पैडमैन जैसी फिल्में में भी नजर आ चुकी हैं। इस दौरान उनके अभिनय को जमकर सराहा गया।

Read More : Vastu Tips In Hindi: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही सफलता! आज ही करें ये अचूक उपाय, दिखेगा चमत्कारिक प्रभाव

शादी को लेकर किया ऐसा खुलासा

राधिका फिल्मों के साथ ही अपने रियल लाइफ में भी काफी कूल और बोल्ड है। एक खास इंटरव्यू में राधिका ने अपनी रियल लाइफ से जुड़ी एक रोचक बात बताई थी। दरअसल राधिका आप्टे ने बताया कि वह अपनी शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गई थीं। इसके साथ ही राधिका ने बताया कि, उन्होंने अपनी रजिस्टर्ड शादी की थी। इस दौरान वह फटी और छेद वाली साड़ी पहनकर पहुंची थीं, क्योंकि वो अपनी दादी के काफी करीब हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने ये भी बताया की उनके पास उनकी शादी की एक भी तस्वीर नहीं हैं। दरअसल, राधिका ने अपनी शादी को याद करते हुए कहा, “जब मेरी 10 साल पहले बेनेडिक्ट से शादी हुई थी, तो हम तस्वीरें क्लिक करना भूल गए थे। हमने DIY ( डू इट योरसेल्फ) शादी की थी, जिसमें खाना हमने खुद बनाया और अपने दोस्तों की मौजूदगी में नॉर्दन इंग्लैंड में शादी कर ली।”

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers