Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 29: साउथ सुपरस्टारअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार नोट छाप रही है। यह एक्शन थ्रिलर देश की तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन ही चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी ये इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए जी जान से जुटी हुई है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 29वें दिन भी खूब नोट बटोरे। आइए जानते हैं अब तक का कलेक्शन..
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड 29वें दिन कितनी कमाई की?
रिलीज के 29वें दिन पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए लगभग एक महीना पूरा हो गया है। लेकिन, मजाल है कि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा हो। बता दें कि, रिलीज के 29 दिन बाद भी सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही ‘पुष्पा 2’
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ अब आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। पुष्पा 2 को दंगल के वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोडने के लिए 270 करोड की जरूरत है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के 29वें दिन तक 1800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है और आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रोमांचक कहानी और जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों को आकर्षित किया है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है।