Pushpa 2 The Rule Song Sooseki Teaser
Pushpa 2 The Rule Song Sooseki Teaser: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं, अब फिल्म के दूसरे गाने की पहली झलक भी सामने आई है। दरअसल, मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का श्रीवाली पोस्टर जारी किया, जिसमें दूसरे गाने की घोषणा की गई।
बता दें कि फिल्म का दूसरा गाना अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया जाएगा। फिलहाल, अभी इस गाने का टीजर वीडियो साझा किया गया है, जिसमें रश्मिका मंदाना अपने ‘श्रीवल्ली’ स्टाइल में डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। प्रोमो से पता चलता है कि यह गाना ‘सामी सामी’ की तरह एक रोमांटिक नंबर होने वाला है, जिसमें अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना यानी श्रीवल्ली के बीच प्यार देखने मिलने वाला है।
बता दें कि इस सॉन्ग को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, लिरिक्स चंद्र बोस ने लिखे हैं और श्रेया घोषाल ने इसे गाया है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में हैं।