Pushpa 2 The Rule Reloaded Version: साल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली और बॉक्स ऑफिर पर तहलका मचाने वाली साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 33 दिनों में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 1832 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘पुष्पा 2’ के बाद अब फैंस ‘पुष्पा 3’ का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं वो भी इसलिए क्योंकि, दूसरे पार्टी के आखिरी सीन में मेकर्स ने बड़ा ट्वीट्स दिखाया था। इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का 20 मिनट का रीलोडेड वर्जन दिखाने की घोषणा की है।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म से जुड़ा 20 मिनट का बोनस फुटेज अब थिएटर में दिखाया जाएगा। इस ऐलान के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘पुष्पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन 20 मिनट का फुटेज सिनेमाघर में 11 जनवरी से दिखाया जाएगा। ये वाइल्ड फायर इस बार और आग उगलेगा।’
एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कब से येकर अब तक ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। बता दें कि, पुष्पा 2 को टक्कर देने के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उसी के साथ सोनू सूद की फिल्म फतेह भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।