Actress Himanshi Khurana taken to hospital

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ी, तुरंत ले जाया गया अस्पताल

Himanshi Khurana taken to hospital : पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना की तबियत शूटिंग के दौरान बिगड़ गई।

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2022 / 01:01 PM IST
,
Published Date: December 26, 2022 1:01 pm IST

मुंबई : Himanshi Khurana taken to hospital : पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना की तबियत शूटिंग के दौरान बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में हिमांशी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्ट्रेस रोमानिया में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें तेज बुखार हो गया और नाक से खून आने लगा। एक्ट्रेस हिमांशी खुराना फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में बारिश में सीन शूट कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें तेज बुखार हो गया।

यह भी पढ़ें : नए साल में नई टीम के साथ दिखेंगे कमलनाथ, इन जिलों के बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष, दिल्ली में हुई बैठक

तबीयत खराब होने के बाद भी शूटिंग कर रही थी हिमांशी

Himanshi Khurana taken to hospital : भीषण ठंड में सीन शूट करने के बाद एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बावजूद भी हिमांशी ने शूटिंग जारी रखी थी लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का अंतिम अवसर, आज के बाद नहीं कर पाएंगे आवेदन, 13000 पदों पर निकली है भर्ती

बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी हिमांशी

Himanshi Khurana taken to hospital : हिमांशी खुराना बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक चैट शो के दौरान बताया था कि बिग बॉस के बाद उनकी मेंटल हेल्थ खराब हो गई थी। हिमांशी ने चैट शो में बताया था- जब वह बिग बॉस में गई तो उन्होंने सोचा यहां लाइफ बदलने वाली है लेकिन ये रियलिटी नहीं थी। हिमांशी ने कहा- घर में इतनी नेगेटिविटी थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गईं, उन्हें इतना नुकसान हुआ कि इससे बाहर आने के लिए उन्हें दो साल लग गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers