Kamal Haasan in 'Project K' Film

#ProjectK : ‘प्रोजेक्ट के’ में कमल हासन निभाएंगे खलनायक की भूमिका, साथ ही फिल्म में नजर आएंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

#ProjectK: Kamal Haasan will play the role of villain in 'Project K', as well as the superheroes of the century will be seen in the film

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 2:32 pm IST

Kamal Haasan in ‘Project K’ Film : नई दिल्ली। अनुभवी अभिनेता कमल हासन नाग अश्विन की बहुभाषी विज्ञान-फाई फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के कलाकारों में शामिल हो गए हैं, निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। फिल्म का निर्देशन प्रभास और दीपिका पादुकोण ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी हैं। इसका निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं।

read more : साइबा ने जाह्नवी बनकर लिए सात फेरे, लेकिन शादी के बाद जितेंद्र ने शराब पिलाकर कर दिया ये हाल

Kamal Haasan in ‘Project K’ Film : इस बड़े बजट की फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के संस्थापक सी असवानी दत्त ने किया है। प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कमल हासन की कास्टिंग की घोषणा साझा की। ट्वीट में लिखा था, “महान अभिनेता उलगनायगन @ikamalhaasaan का स्वागत करता हूं। हमारी यात्रा अब सार्वभौमिक हो गई है। #प्रोजेक्टK।” घोषणा वीडियो में कमल हासन की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के कई क्लिप दिखाए गए और उन्हें फिल्म में नायक, उलागा नायगन (सार्वभौमिक नायक) के रूप में पेश किया गया। अमिताभ बच्चन ने बोर्ड पर कमल का स्वागत किया। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, “आपका स्वागत है कमल.. आपके साथ दोबारा काम करके बहुत अच्छा लगा.. काफी समय हो गया!”

read more : आउटसोर्स कर्मचारी सम्मेलन में कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, पुरानी पेंशन को लेकर कही ये बात 

Kamal Haasan in ‘Project K’ Film : कुछ हफ्ते पहले, ऐसी खबरें थीं कि निर्माता अश्विनी दत्त ने प्रोजेक्ट के में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए कमल हासन को ₹150 करोड़ की भारी पेशकश के साथ संपर्क किया था। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि कमल हासन से इसके लिए संपर्क किया गया है। फिल्म लेकिन उन्होंने ₹150 करोड़ के ऑफर की खबर का खंडन किया।

कमल हासन का क्या है रोल

कुछ महीने पहले इस तरह की रिपोर्ट्स थीं कि ‘प्रोजेक्ट के’ में कमल हासन विलेन का रोल करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि प्रभास का किरदार ही फिल्म में बहुत लार्जर दैन लाइफ होगा और इसे सॉलिड बनाने के लिए फिल्म में एक ऐसे विलेन की जरूरत है जिसे स्क्रेने पर देखकर ही जनता के पांव कांप जाएं। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने कमल का किरदार नहीं रिवील किया है। लेकिन उनके नाम को वीडियो में जिस तरह का ग्रैंड ट्रीटमेंट दिया गया है, उससे तो यही पता चलता है कि वो ‘प्रोजेक्ट के’ में बहुत दमदार रोल में नजर आएंगे।

कमल हासन को फिल्मों में बहुत जबरदस्त परफेक्शन के साथ काम करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर वो विलेन का किरदार निभाते दिखे तो इंडियन सिनेमा के लिए ये एक शानदार मोमेंट होगा। ‘प्रोजेक्ट के’ की कहानी के बारे में मेकर्स ने ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। लेकिन फिल्म के लुक से ऐसा लगता है कि ये एक साइंस-फिक्शन होने वाली है। इसकी कहानी में स्पेस ट्रेवल का भी एलिमेंट हो। सकता है. ‘प्रोजेक्ट के’ 2024 में थिएटर्स में रिलीज होगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers