प्रियंका चोपड़ा की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, कहा था- नहीं करती जूनियर NTR को पसंद | priyanka chopra's sister meera chopra received rape threats complaint with womens commission and cyber

प्रियंका चोपड़ा की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, कहा था- नहीं करती जूनियर NTR को पसंद

प्रियंका चोपड़ा की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, कहा था- नहीं करती जूनियर NTR को पसंद

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:36 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:36 am IST

मुंबई: साउथ फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर को पसंद नहीं करने की बात कहना प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा को भारी पड़ गया। अब सोशल मीडिया पर उनको रेप करने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिल रही है। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाने में लगे हुए हैं। दरअसल मिरा चोपड़ा ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ लाइव सेशन किया था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था कि वह जूनियर एक्टर को नहीं बल्कि साउथ एक्टर महेश बाबू को ज्यादा पसंद करती हैं। बस इतना सुनते ही उनके फैंस भड़क गए और मिरा को भला बुरा कहने के साथ ही जान से मारने और रेप करने की धमकी देने लगे।

Read More: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो विधायकों ने छोड़ा पार्टी का ‘हाथ’

मीरा चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं महेश बाबू को पसंद करती हूं आपसे ज्यादा, क्या सिर्फ इसलिए मुझे ये सब कहा जा रहा है। मेरे पेरेंट्स को भी? क्या आप अपने आप को सक्सेसफुल मानते हैं ऐसे? ऐसे फॉलोअर्स बढ़ाकर? आशा है आप मेरे ट्वीट को इग्नोर नहीं करेंगे।

Read More: मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं सभी लड़कियों से चिल्ला-चिल्ला कर कहना चाहूंगी कि अगर आप @tarak9999 की फैन नहीं हैं तो आपका रेप हो सकता है, मर्डर, गैंगरेप या आपके माता पिता को मारा जा सकता है। उऩके फैंस ऐसा कर सकते हैं। ऐसे लोग एक आइडल का नाम पूरी तरह से मिट्टी में मिला रहें हैं।’

Read More: अब ऑनलाइन भी बनेंगे राशन कार्ड, प्रवासी मजदूर सहित अन्य लोग कर सकते है आवेदन

मीरा चोपड़ा ने हैदराबाद पुलिस और ट्विटर से भी इस तरह के लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैदराबाद पुलिस औऱ साइबर क्राइम मैं आपसे गुजारिश करती हं कि ऐसे लोगों को कड़ी से सजा हो। मैं इन अकाउंट्स की रिपोर्ट करना चाहती हूं। ये लोग एक साथ आकर ऑनलाइऩ अटैक करते हैं और गालीगलौच-मारने की धमकियां देते हैं। ये @tarak9999 fanclubs हैं। ट्विटर आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि ऐसे अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाए।

Read More: बेहद पुराना है बॉलीवुड- क्रिकेट का नाता, पाक पीएम इमरान खान रहे हैं इस इंडियन डीवा के दीवाने, रवि शास्त्री की भी है दिलचस्प प्रेम कहानी

 
Flowers