Priyanka Chopra left her 165 crores bungalow
Priyanka Chopra 165 Crores Bungalow: बॉलीवुड की देसी गर्ल सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। इसी बीच एक बार फिर देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा और जोनस काफी ज्यादा चर्चा में है। खबर मिली है, कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका के लॉस एंजलिस में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने मुश्किलों का सामना करने के बाद अपने ड्रीम हाउस को खाली कर दिया है और उन्होंने इस घर को उन्हें बेचने वाले शख्स पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
ड्रीम हाउस में ही थी ये दिक्कतें
बता दें कि प्रियंका और निक जोनस ने साल 2019 में इस घर को 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज के चलते कपल और उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रियंका और निक जोनस के इस लग्जरी प्रॉपर्टी में सात बेडरूम, नौ बाथरूम, टेम्परचर कंट्रोल वाइन सेलर, शेफ किचन, होम थिएटर, बॉलिंग एली, स्पा और स्टीम शावर, जिम और बिलियर्ड रूम है। कपल ने मई 2023 को घर बेचने वाले सेलर पर मुकदमा किया था। इसके अनुसार, प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद से ही इसके पूल और स्पा में दिक्कतें आने लगी थीं। वॉटरप्रूफिंग की मुश्किलों के चलते घर के हिस्सों में काई की समस्या और दूसरी मुश्किलें खड़ी हो गईं।
प्रॉपर्टी रिपेयर के लिए 13 से 20 करोड़ रुपये का खर्चा
ये भी बताया गया, कि घर के डेक पर बार्बिक्यू एरिया में भी पानी लीक होने की दिक्कत भी तभी होने लगी थी। प्रियंका और निक इस समस्या की वजह से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकदमे में कहा गया है कि कपल को रिपेयर का पैसा वापस मिलना चाहिए। इसके अलावा जो भी नुकसान उन्होंने उठाया है, उसकी भरपाई होनी चाहिए। कहा ये भी जा रहा है कि प्रॉपर्टी को रिपेयर करवाने का खर्च 1.5 मिलियन डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 से 20 करोड़ रुपये तक आ जाएगा।