Priyanka Chopra Injured: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस को अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई। 41 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके गले पर गहरी खरोंच दिखाई दे रही थी।
प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘‘ओह, मेरे काम में पेशेवर खतरे।’’ बता दें कि रूसो ब्रदर्स के बैनर एजीबीओ स्टूडियोज और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘द ब्लफ’ में प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में नजर आएंगी। उन्नीसवीं शताब्दी के कैरिबियन की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘द ब्लफ’ एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी है, जिसमें उसके अतीत के रहस्यमय पाप उसे जकड़ते हैं, और इन सबसे बचकर उसे अपने परिवार की रक्षा करनी होती है।
फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लॅावर्स करेंगे। उन्होंने जो बॉलरीनी के साथ मिलकर इसे लिखा है। प्रियंका एजीबीओ के एंथनी और जो रूसो के साथ इस फिल्म की निर्माता भी हैं। ‘द ब्लफ’ प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
17 hours ago