Priyanka-Tushar Wedding: कपूर परिवार की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी! तुषार कपूर संग लिए फेरे, आप भी देखें शादी की ये तस्वीरें |Priyanka-Tushar Wedding

Priyanka-Tushar Wedding: कपूर परिवार की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी! तुषार कपूर संग लिए फेरे, आप भी देखें शादी की ये तस्वीरें

Priyanka-Tushar Wedding Photos: कपूर परिवार की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी! तुषार कपूर संग लिए फेरे, आप भी देखें शादी की ये तस्वीरें

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2024 / 05:11 PM IST
,
Published Date: August 8, 2024 5:11 pm IST

Priyanka-Tushar Wedding: कलर्स के टीवी शो उडारियां की फेम प्रियंका चाहर चौधरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। इससे भी हैरानी की बात ये है कि उनके साथ मंडप पर तुषार कपूर नजर आ रहे हैं। दोनों वरमाला पहने पोज देते दिख रहे हैं। ये तस्वीर वायरल होते ही अब फैंस हैरान है और सवाल कर रहे हैं कि आखिर अंकित गुप्ता कहां हैं, वो कहीं क्यों नहीं दिख रहे हैं। अंकित के बिना कैसे शादी हो सकती है?

Read More: Nikki Tamboli Latest Sexy Video: येलो क्रॉप टॉप और ब्लू स्कर्ट में निक्की तंबोली ने दिए किलर पोज, पतली कमर पर मर मिटे फैन्स

दरअसल, वायरल हो रही मंडप की तस्वीर वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ की है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर साथ नजर आने वाले हैं। इस तस्वीर को शेयर करत हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, साढ़े तीन फेरों के बाद ये बातें हैं आपकी पनौती और पप्पी। हमारे नए शो ‘दस जून की रात’ में आपकी जोड़ी कैसी लग रही है? नीचे टिप्पणी करके हमें बताएं! इस पर कुछ फैंस हैरान होकर अंकित गुप्ता को खोजने लग् तो कुछ उनका अब क्या होगा कहने लगे। तो वहीं कुछ ने एक्साइटमेंट शो की और लिखा- फोटो अच्छी है, बस असली होनी चाहिए थी।

Read More: Hina Khan Health: हिना खान के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है आने वाला 3 महीना! टैरो कार्ड रीडर ने एक्ट्रेस को दी ये सलाह

जियो सिनेमा पर 4 अगस्त 2024 को तुषार कपूर और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ (Dus June Ki Raat) रिलीज हो गई है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर लीड रोल्स में हैं। तुषार ‘भाग्येष’ का रोल निभा रहे हैं। ये उस शख्स की कहानी है जिसकी किस्मत काफी खराब होती है और वो अपने पिता का थिएटर दोबारा से खोलना चाहता है। इस शो में आप देखेंगे कि कैसे तुषार की लाइफ में प्रियंका कैसे एंटर होती हैं और गुड लक लाती हैं।

Read More: Who is Luana Alonso: खूबसूरती ने छिना ओलंपिक जीतने का सपना! हॉटनेस के चलते स्‍व‍िमर को Paris Olympics से किया बाहर 

बता दें कि अभिनेता तुषार कपूर काफी वक्त के बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। वहीं, बात करें प्रियंका की तो बिग बॉस 16 के बाद से वह टीवी से दूर हो गई थी। वहीं, उडारियां शो के बार प्रियंका और अंकित को लेकर भी काफी चर्चाएं हुई थी। बता दें कि प्रियंका और अंकित खास दोस्त हैं। फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद है। हाल ही में दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ी थी, जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers