Citadel Honey Bunny Second Trailer Release|

Citadel Honey Bunny Second Trailer Release: सिटाडेल हनी बनी का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वरुण-सामंथा के जबरदस्त एक्शन उड़ा देंगे होश

Citadel Honey Bunny Second Trailer Release: सिटाडेल हनी बनी का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वरुण-सामंथा के जबरदस्त एक्शन उड़ा देंगे होश

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 04:49 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 4:49 pm IST

Citadel Honey Bunny Second Trailer Release: सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन स्टारर बेव सीरीज सिटाडेल हनी बनी का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज को रिलीज से पहले ही खूब प्यार मिल रहा है। सिटाडेल की दुनिया से बनी इस इंडियन सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है, जिसे सीता आर. मेनन, और राज और डीके द्वारा लिखा गया है. इसे D2R फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने बनाया है।

Read More: Amyra Dastur Sexy Video: बिकिनी पहनकर अमायरा दस्तूर ने समंदर में लगाई आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस

प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

रूसो ब्रदर्स की कंपनी AGBO ने इसका निर्माण किया है। एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और स्कॉट नेमेस AGBO का हिस्सा हैं, और डेविड वेइल, जिन्होंने हंटर्स पर काम किया था, इस सीरीज और सिटाडेल यूनिवर्स में सभी प्रोडक्शन के इन चार्ज हैं। मिडनाइट रेडियो भी एक कार्यकारी निर्माता है। सीरीज में वरुण धवन और समांथा लीड रोल में हैं, जिसमें के के मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार शामिल हैं। भारत के पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ओरिजिनल सीरीज सिटाडेलः हनी बनी का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 को 240 देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।

Read More: Jaya Kishori Leather Bag Controversy: लेदर बैग का इस्तेमाल करने पर जया किशोरी का बड़ा बयान, कहा – ‘मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह-माया..’ 

पहले ट्रेलर में मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स 

अक्टूबर महीने के शुरुआत में ही सीरीज का पहला ट्रेलर किया गया था, जिसे दुनिया भर के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। वहीं अब सीरीज का दूसरा ट्रेलर देख फैंस हनी बनी के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

क्या है सीरीज की कहानी

कहानी स्टंटमैन बनी (वरुण धवन) और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी (समांथा) की है, जहां बनी, हनी को एक साइड जॉब के लिए लेता है और बाद दोनों एक ऐसी दुनिया में एंटर होते हैं, जो एक्शन, जासूसी और धोखाधड़ी से भरपूर है।और भी ज्यादा इंटेंस एक्शन और ड्रामा से भरा नया ट्रेलर दिखाता है कि ये दो अलग हुए एलीट जासूस सालों बाद फिर से मिलते हैं। इसका कारण उनकी छोटी बेटी नादिया को बचाना है, क्योंकि उनका खतरनाक अतीत उनके पीछे आ पहुंचा है।

Read More: Arjun Kapoor-Malaika Arora Break-Up News : मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने कहा – अब मैं सिंगल हूं 

पहले सीजन में दिखा था प्रियंका का जलवा

सिटाडेल के पहले सीजन में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल हैं, 2023 में रिलीज हुआ और ये दुनिया भर में एक बड़ा हिट बना। ये प्राइम वीडियो की यूएस के बाहर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नई ओरिजिनल सीरीज बन गई और 24 दिनों के अंदर यह दुनिया भर में चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers