Ranbir's Animal will clash with 3 films

बवाल है रणबीर की एनिमल का टीजर, फैंस बोले – इसे बोलते है एक्शन…

बवाल है रणबीर की एनिमल का टीजर, फैंस बोले - इसे बोलते है एक्शन : Ranbir's Animal will clash with 3 films ,Ranbir's Animal will clash with 3 films

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 06:12 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 6:12 pm IST

मुंबई । रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। संदीप इससे पहले कबीर सिंहृ और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्में बना चुके है। ऐसे में एनिमल फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। एनिमल का प्री टीजर लाजवाब है। जिसे चारो ओर से सराहना मिल रही है।

यह भी पढ़े :  सोमवार को जबलपुर दौरे पर रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आगामी विस चुनाव को देखते हुए भरेंगी हुंकार

टीजर में रणबीर साउथ स्टाइल में सफेद कुर्ता और लुंगी पहने हुए नजर आ रहे है। हालांकि टीजर में उनके फेस को रिवील नहीं किया गया लेकिन उनकी आंखे इंटेस भरपूर है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने तगड़ी बॉडी बनाई है। एनिमल में बॉबी देओल विलेन के रोल में दिखाई देंगे। रणबीर और बॉबी के कई एक्शन सीन डिजाइन किए गए है। जिसे बड़े पर्दे पर देखने बेहद दिलचस्प होना वाला है।

यह भी पढ़े :  सोमवार को इन राशियों पर बन रहा ‘महायोग’, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, छप्पड़ फाड़ के आएगा पैसा

गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ होने वाला है। तीनों ही फिल्में 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। इस दिन रजनीकांत की पैन इंडिया फिल्म जेलर भी रिलीज हो रही है। ऐसे में इन चारों फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कम आ सकते है।

 
Flowers