Is Prabhas getting married? ‘बाहुबली’ बनकर फैंस के दिलों में राज करने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छआए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि, प्रभास शादी करने जा रहे हैं। दरअसल, हालही में ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सिर्फ सुपरस्टार का नाम ‘प्रभास’ लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने शादी और एक व्हाइट शादी के जोड़ में ब्राइडल इमोजी शेयर किया है।
इस पोस्ट से हालांकि ये साफ नहीं है कि, क्या प्रभास सच में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन, पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस हैरान हैं तो वहीं एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है कि आखिर वो कौन है जिससे उनकी शादी होने जा रही है। फैंस इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने पूछा, कि क्या सच में प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं? एक फैन ने पूछा, ‘क्या ये कंफर्म है? #प्रभास’, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘आखिरकार! बधाई हो प्रभास सर।’
Prabhas💒👰🏻
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 10, 2025
बता दें कि, ये पहली बार नहीं हैं जब प्रभास की शादी को लेकर इस तरह की बातें फैली हो। इससे पहले भी उनकी शादी को लेकर अफवाहें उड़ चुकी है। पिछले बार जब उनकी शादी की खबर सामने आई थी तो कुछ फैंस ये जानना चाहते थे कि क्या वे अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ की को-स्टार अनुष्का शेट्टी से शादी करेंगे या नहीं? वहीं, प्रभास के एक क्रिप्टिक पोस्ट में उन्होंने ‘समवन स्पेशल’ का जिक्र किया था, तब भी फैंस को लगा था कि वो शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, प्रभास ने हैदराबाद में ‘कल्कि 2898 एडी’ इवेंट के दौरान इन अफवाहों को नकारा दिया था।
फिल्म बाहुबली फेम एक्टर प्रभास पिछली बार कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। वहीं, अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल भी नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी और इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपये है।