Prabhas fans will not sleep the whole night tonight! the reason is surprising

आज रातभर नहीं सोयेंगे प्रभास के फैंस ! वजह है बेहद चौंकाने वाली

आज रातभर नहीं सोयेंगे प्रभास के फैंस ! वजह है बेहद चौंकाने वाली : Prabhas fans will not sleep the whole night tonight! the reason is surprising

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 09:17 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 9:04 pm IST

मुंबई । रिबेल स्टार प्रभास का स्टारडम नेक्सट लेवल का है। उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के का टीजर आज रात 1 से 2 बजे के बीच आने वाला है। ऐसे में आज रात प्रभास के फैंस को नींद नहीं आने वाली है। प्रोजेक्ट के प्रभास के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। जिसमें दीपिका पादुकोण. अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले है। नाग अश्विन के डायरेक्शन और अश्वनी दत्त द्वारा निर्मित Prabhas की ये फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में काफी चर्चा में है। इसमें फिल्म की टीम और फैंस से जुड़ी। फेस्टिवल के वायरल क्लिप में परफॉर्मर्स ने विलेन की तरह ड्रेस पहना हुआ है। पूरी बॉडी को कवर किया है। उसी से मैच करता हुआ हेलमेट भी पहना है और हॉल-एच में मार्च करते हुए उन्हें देखा गया।

 
Flowers