Bollywood Updates

Bollywood Updates: Tiger Shroff स्टारर फिल्म गणपत का हुआ पोस्टर रिलीज, टाइगर के लुक्स पर फिदा हैं फैंस…

Bollywood Updates: Tiger Shroff स्टारर फिल्म गणपत का हुआ पोस्टर रिलीज, टाइगर के लुक्स पर फिदा हैं फैंस...

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 1:41 pm IST

Bollywood Updates/ मुंबई: कल यानी 18 सितंबर को टाइगर श्रॉफ की मूवी गणपत का पोस्टर रिलीज हुआ ।
फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी जिसके साथ ही यह फिल्म एक डिस्टोपिन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसे डायरेक्ट किया है विकास बही ने जिसके साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी विकास बही के ही प्रोड्यूशन हाउस गुड को. ने किया है ।

Bollywood Updates: टाइगर और कृति के अलावा मूवी में अमिताभ बच्चन को भी मुख्य किरदार में देखा जायेगा ।गणपत इस मूवी की सीरीज का फर्स्ट पार्ट है । गणपत की अनाउंसमेंट साल 2020 में ही कर दी गई थी लेकिन फिल्म की प्री प्रोडक्शन स्टेज की वजह से फिल्म लंबे वक्त तक अटकी रही । गणपत भारत की पहली डिस्टोपियन मूवी होगी, मूवी का कुल बजट 150 करोड़ का है , 3.5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म बन कर तैयार है । फिल्म इस साल दशहरे यानी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers