Paatal Lok Season 2 Poster Release: साल 2020 के मई में OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक’ ने दुनियाभर में गदर मचाया था। कोरोनाकाल के समय आई इस सीरीज ने लोगों को घर बैठे खूब मनोरंजन दिया। वहीं, अब इसके दूसरे सीजन का पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। अब करीब 5 साल के बाद ये सीरीज वापस आने वाली है।
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन अनाउंस
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक’ में अभिषेक बनर्जी और भी कई कलाकार शामिल थे जिनके काम ने सभी को बहुत इंप्रेस किया था। सीरीज में दिखाई गई कहानी और कैरेक्टर्स लोगों को उनकी सीट से बांधे रखे थे। अब इसका दूसरा सीजन भी आ रहा है जिसका एक पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। पोस्टर में एक्टर जयदीप अहलावत को देखा जा सकता है, उनकी आंखों के सामने एक बड़ा सा चाकू दिखाई देता है जिसपर काफी खून टपक रहा है।
पहले से ज्यादा धमाकेदार होगा सीजन 2
पोस्टर देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार ये सीरीज काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। कई लोगों ने पोस्टर को देखकर कमेंट भी किया है कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। लोगों ने इस सीरीज के आने का लगभग 5 साल तक इंतजार किया है। अब, बहुत जल्द इस सीरीज के फैंस इसका अगला सीजन देख पाएंगे।
‘पाताल लोक सीजन 2’ का पोस्टर मेकर्स ने दिसंबर 2024 में रिलीज किया है, जिससे सीरीज के फैंस में उत्साह बढ़ गया है।
अभी तक मेकर्स ने सीजन 2 की सटीक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इसके 2025 की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है।
हां, जयदीप अहलावत अपने चर्चित किरदार हाथी राम चौधरी के रूप में सीजन 2 में भी नजर आएंगे।
पोस्टर रिलीज के बाद फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
सीजन 2 में एक नई कहानी और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने अभी पूरी कहानी का खुलासा नहीं किया है।