Pornography case update Sherlyn Chopra : मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया कि अब वह मुंबई उच्च न्यायालय से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी द्वारा दायर की गई मानहानि मामले में अग्रिम जमानत याचिका की अपील की है और अब इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर 2021 को होगी। शर्लिन चोपड़ा को हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मानहानि मामले में नोटिस भेजा है।
अब उन्होंने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाई है और उन्होंने पुलिस से रिक्वेस्ट किया है कि वह उनका बयान दर्ज करें। इस बारे में बताते हुए शर्लिन चोपड़ा ने एएनआई से कहा है, ‘राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे धमकी दी हैं।
उन्होंने मुझे अंडरवर्ल्ड से भी धमकी दिलवाई हैl अब उन्होंने मानहानि का मामला नोटिस भेजा है लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं पुलिस से निवेदन करती हूं कि वह मेरा बयान दर्ज करें ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जाए। मैंने 75 करोड़ रुपए मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मांगे हैं।’
पढ़ें- यहां महिला किसान प्रदर्शनकारियों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
शर्लिन चोपड़ा कहती है, ‘यहां पर मैं अपने नोटिस के रिप्लाई की पहली और अंतिम पेज की फोटो दे रही हूंl मेरी टीम ने 23 अक्टूबर 2021 को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को मानहानि मामले में जवाब दिया है।’
पढ़ें- 50 रुपए में करवा लीजिए टंकी फुल, यहां माचिस से भी सस्ता है एक लीटर पेट्रोल
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि एक महिला को अपनी आवाज उठाने के लिए सजा नहीं दी जा सकती, ना ही उसका दुरुपयोग किया जा सकता हैl महिला को अपनी आत्म सम्मान बचाने का पूरा अधिकार होता है।
Raj Kundra & Shilpa Shetty threatened me with underworld&now sent me defamation notice but I'll not get scared. I request police to record my statement so that cognizance can be taken of my complaint. I've sent reply notice asking for Rs75 cr for mental harassment: Sherlyn Chopra pic.twitter.com/cn8eFPcjtW
— ANI (@ANI) October 27, 2021
Kaho Naa Pyaar Hai Movie Update : ‘कहो ना प्यार…
7 hours ago