Pornography case, instead of Raj-Shilpa's defamation of 50 crores, this actress filed a lawsuit of 75 crores, made this allegation

पोर्नोग्राफी केस, राज-शिल्पा के 50 करोड़ की मानहानि के बदले इस एक्ट्रेस ने ठोका 75 करोड़ का मुकदमा, लगाया ये आरोप

Pornography case, instead of Raj-Shilpa's defamation of 50 crores, this actress filed a lawsuit of 75 crores, made this allegation

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:17 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:17 am IST

Pornography case update Sherlyn Chopra : मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया कि अब वह मुंबई उच्च न्यायालय से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी द्वारा दायर की गई मानहानि मामले में अग्रिम जमानत याचिका की अपील की है और अब इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर 2021 को होगी। शर्लिन चोपड़ा को हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मानहानि मामले में नोटिस भेजा है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों के DA और पेंशन में इजाफा, बढ़कर इब इतनी आएगी सैलरी

अब उन्होंने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाई है और उन्होंने पुलिस से रिक्वेस्ट किया है कि वह उनका बयान दर्ज करें। इस बारे में बताते हुए शर्लिन चोपड़ा ने एएनआई से कहा है, ‘राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे धमकी दी हैं।

पढ़ें- पुष्य नक्षत्र आज, दिवाली, धनतेरस से पहले खरीददारी का सबसे अच्छा मुहूर्त, गुरु-पुष्य योग का संयोग.. देखिए

उन्होंने मुझे अंडरवर्ल्ड से भी धमकी दिलवाई हैl अब उन्होंने मानहानि का मामला नोटिस भेजा है लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं पुलिस से निवेदन करती हूं कि वह मेरा बयान दर्ज करें ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जाए। मैंने 75 करोड़ रुपए मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मांगे हैं।’

पढ़ें- यहां महिला किसान प्रदर्शनकारियों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

शर्लिन चोपड़ा कहती है, ‘यहां पर मैं अपने नोटिस के रिप्लाई की पहली और अंतिम पेज की फोटो दे रही हूंl मेरी टीम ने 23 अक्टूबर 2021 को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को मानहानि मामले में जवाब दिया है।’

पढ़ें- 50 रुपए में करवा लीजिए टंकी फुल, यहां माचिस से भी सस्ता है एक लीटर पेट्रोल

शर्लिन चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि एक महिला को अपनी आवाज उठाने के लिए सजा नहीं दी जा सकती, ना ही उसका दुरुपयोग किया जा सकता हैl महिला को अपनी आत्म सम्मान बचाने का पूरा अधिकार होता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 
Flowers