मुंबई : Pop Singer Rihanna Sexy Video : बिना शादी प्रेग्नेंसी का ट्रेंड हॉलीवुड की दुनिया में देखने को मिलता है। सेलेब्स के बीच यह आम बात है और प्रेग्नेंसी की न्यूज देने का स्टाइल भी इनका अलग होता है। इस कड़ी में इन दिनों फेमस पॉप सिंगर Rihanna टॉप ट्रेंडिंग हैं। रिहाना बिना शादी दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
Pop Singer Rihanna Sexy Video : रिहाना ने हाल ही में एक बोल्ड वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में रिहाना रेड कलर की बिकिनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थी। रिहाना के वीडियोज सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस इस बात से शॉक्ड हैं कि बेबी बर्थ के 9 महीने बाद फिर से रिहाना ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी।
View this post on Instagram
Pop Singer Rihanna Sexy Video : रिहाना का शिमरी जंप सूट इवेंट के दौरान टॉकिंग पॉइंट रहा। 34 साल की रिहाना इस आउटफिट में अपना बेबी बंप दिखाते हुए साफ दिख रही हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि सुपर बाउल हाफटाइम शो में परफॉर्म करने वाली वे पहली सिंगर हैं, जिसने प्रेग्नेंसी में शो किया है। बता दें कि ग्रैमी विनर सिंगर रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रैपर एसेपी रॉकी के घर मई 2022 में बेबी का जन्म हुआ था। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान रिहाना का बोल्ड फोटोशूट चर्चा का विषय था।
Sambhavna Seth News : 44 साल की उम्र में मां…
8 hours ago