Boycott Maldives News: पूनम पांडेय ने भी किया मालदीव का बहिष्कार.. कहा 'दोबारा कभी भी वहां शूटिंग नहीं करूंगी', देखें Tweet | Poonam Pandey Latest News

Boycott Maldives News: पूनम पांडेय ने भी किया मालदीव का बहिष्कार.. कहा ‘दोबारा कभी भी वहां शूटिंग नहीं करूंगी’, देखें Tweet

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2024 / 02:08 PM IST
,
Published Date: January 8, 2024 2:08 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के समर्थन के साथ ही हर कोई मालदीव का बहिष्कार कर रहा हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वह हैं भारतीय मॉडल पूनम पांडेय का। दरअसल पूनम ने भी मालदीव का बहिष्कार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि वह अब कभी भी मालदीव में शूटिंग नहीं करेगी।

Vijay Sharma News: ‘कांग्रेस ने किया नक्सलियों से कम्प्रोमाइज’.. गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप

पूनम ने लिखा हैं ‘मुझे मालदीव में शूटिंग करना पसंद है लेकिन मैं दोबारा कभी मालदीव में शूटिंग नहीं करूंगी।’ जब मुझे अपना अगला शूट मालदीव में शूट करना था, तो मैंने अपनी टीम से कहा कि अगर यह शूट मालदीव में अटक गया तो मैं उड़ान नहीं भरूँगी। सौभाग्य से, वे सहमत हो गए और अब लक्षद्वीप में शूटिंग की उम्मीद कर रहे हैं।”

गौरतलब हैं कि मालदीव के बहिष्कार में अब पूरा बॉलीवुड उतर आया हैं। इससे पहले क्रिकेट स्टार सुरेश रैना और इरफ़ान पठान ने प्रधानमंत्री मोदी के सपोर्ट में ट्वीट किया था और उनपर हुई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी तो वही अब बॉलीवुड की दो अदाकारा शिल्पा शेट्टी और जैकलीन फर्नांडिस ने भी लक्ष्यद्वीप के तारीफों के पुल बांधे हैं। दोनों ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट भी किया हैं।

Raipur Chakubaji News: महादेव घाट में खून की होली खेलने वाले 4 हत्यारे गिरफ्तार.. जेल से छूटते ही दिया वारदात को अंजाम

श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा हैं 2024 को यात्रा और घर के नजदीक सुंदर और दर्शनीय स्थलों की खोज के लिए यादगार बनाना चाहती हूँ। मेरी सूची में सबसे ऊपर प्रकृति का स्वर्ग यानि लक्ष्यद्वीप है। इस वंडरलैंड के बारे में इतना सुना है कि मैं वहां जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती! इस तरह उन्होंने मालदीव को आइना दिखाया हैं।

अपने पोस्ट में इसी तरह शिल्पा शेट्टी में लिखा लक्षद्वीप की अद्वितीय सुंदरता ने मेरी यात्रा सूची में शीर्ष स्थान अर्जित किया है! बिल्कुल साफ पानी और शांत किनारे आपका इंतजार कर रहे हैं, जो एक अविस्मरणीय पलायन का वादा करते हैं।\

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers