Poonam Pandey Is Alive

Poonam Pandey Is Alive: “पूनम पांडे जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एंजाय कर रहीं है!” जानें किसने किया ये दावा

Poonam Pandey Is Alive 'वो जिंदा है,' इस क्रिटिक ने किया पूनम पांडे को लेकर चौंकाने वाला दावा, बोले- 'एक्ट्रेस की कजिन से हुई है बात है'

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2024 / 10:51 AM IST
,
Published Date: February 3, 2024 10:51 am IST

Poonam Pandey Is Alive: हर तरफ इस वक्त पूनम पांडे की मौत की खबरे चल रही है। लेकिन उसकी मौत को लेकर लगातार संशय बरकार है। अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है क पूनम पांडे इस दुनिया में है या नहीं। अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है। जहां कईं फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस के निधन पर श्रद्धांजली दी तो कईं ने इसे फेक न्यूज बताया।

Poonam Pandey Is Alive: पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर से हर कोई हैरानी में है दरअसल एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट के जरिये उनके निधन की खबर मिली। वहीं बाद में एक्ट्रेस की पीआर टीम ने भी पूनम की मौत को कंफर्म किया था। लेकिन इसके बाद से उनकी पीआर टीम और परिजन गायब है। जिससे पूनम की मौत पर सस्पेंस बरकरार है।

Poonam Pandey Is Alive: इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक क्रिटिक ने एक्ट्रेस की मौत को लेकर ऐसा दावा किया है कि हर कोई चौंक गया है। दरअसल फैशन और फिल्म क्रिटिक उमर संधु ने अपने एक्स अकाउंट पर चौंका देने वाला दावा किया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि, “ अभी पूनम पांडे की कजिन से बात हुई है। और वो जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एंजॉय कर रही है। उसने पब्लिसिटी स्टंट किया है।’

ये भी पढ़ें- Shiv Sena Leader Shot: थाने में पुलिस के सामने बीजेपी नेता ने शिवसेना के नेता को मारी गोली, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Kedar Rajyog 2024: 500 साल बाद होने जा रहा इस राजयोग का निर्माण, तीन राशियों के जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers