IC-814 Survivor Pooja Kataria: हाल ही में 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जब से वेब सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक रिलीज हुई है, इसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, अब जारी विवाद के बीच इस प्लेन में सवार रही पूजा कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूजा ने बताया कि, एयर इंडिया के प्लेन आईसी 814 में पांच आतंकवादी सवार थे। एयर इंडिया के इस विमान ने काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद आतंकवादियों ने बताया कि प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है।
पूजा ने बताया कि, हाईजैक की बात सुनकर लोगों को घबराहट हो रही थी। आतंकियों ने हमसे अपना सिर झुकाकर रखने के लिए कहा। हमें यह भी नहीं पता चला कि कब हम कंधार पहुंच गए। लोगों की तबीयत बिगड़ रही थी। लोग डरे हुए थे। यह सब देख एक आतंकी जिसका नाम बर्गर था, उसका रुख थोड़ा नरम था। उसने लोगों की मदद की। उसने लोगों से अंताक्षरी खेलने के लिए कहा, जबकि अन्य आतंकवादी जिसका नाम डॉक्टर था उसने इस्लाम धर्म अपनाने पर बहुत सारे भाषण दिए। प्लेन में मौजूद अन्य दो आतंकियों को वे भोला और शंकर के नाम से बुला रहे थे।
पूजा ने कहा कि यह सीरीज मनोरंजन के लिए बनाई गई है। मुझे नहीं पता कि इसे देखकर लोग क्यों नाराज हो रहे हैं। प्लेन जब अमृतसर में लैंड किया था तब भारत सरकार कमांडो ऑपरेशन कर सकती थी, अगर ऐसा हुआ होता तो प्लेन भारतीय क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाता। वहीं, आतंकियों के नाम पर विवाद बढ़ने पर नेटफ्लिक्स ने उन पाकिस्तानी अपहरणकर्ताओं के असली नाम जोड़े हैं जो 1999 के IC814 अपहरण के लिए जिम्मेदार इस्लामी आतंकवादी थे।
#WATCH | Chandigarh | Following Netflix’s ‘IC 814’ controversy, Pooja Kataria, a survivor of the IC-814 Kandahar hijacking says, “There were 5 terrorists on board the aircraft. Half an hour after the flight took off the terrorists declared that the flight was hijacked. We were… pic.twitter.com/r2EXgHm2bA
— ANI (@ANI) September 4, 2024
दरअसल, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे सच्चाई से दूर रखा गया है। प्लेन हाईजैक करने वाले इब्राहिम, शाहिद, अख्तर, समीर सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर का सीरीज में नाम बदलकर दिखाया गया है। सीरीज में, अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में संदर्भित किया गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भोला और शंकर के नामों को लेकर गुस्सा और निराशा जाहिर की। लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं का नाम हिंदू रखा, जबकि वो मुस्लिम थे।
IC-814 Survivor Pooja Kataria: बता दें कि, इस सीरीज को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय में सोमवार को नेटफ्लिक्स नेटवर्क के कंटेंट हेड से जवाब मांगा है। जारी नोटिस को लेकर सूत्रों का कहना है कि सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है। सरकार का कहना है कि किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी चीज को गलत तरीके से पेश करने से पहले सोचना चाहिए।