नई दिल्ली: Singer Badshah Challan अपने गाने से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड ड्राइव करना भारी पड़ गया। गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें चालान थमा दिया है। दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गायक करण औजला का एक लाइव कॉन्सर्ट था। इस इवेंट में शामिल होने के लिए रैपर बादशाह में जा रहे थे। इसी दौरान वो अपने थार से रॉन्ग साइड ड्राइवर कर रहे थे। तभी पुलिस ने उनका साढ़े 15 हजार का चालान का दिया।
Read More: MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारी, तार और उपकरण किए गए बरामद
Singer Badshah Challan जानकारी के अनुसार, रैपर बादशाह काले कलर के थार में मौजूद थे। उनके साथ काफिले में अन्य कारें भी थीं। बताया जा रहा है कि बादशाह खुद थार पर बैठे थे और रॉन्ग साइड पर उनकी काफिले निकल रही थी। तभी गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उसका 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया है। बताया गया कि काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों की पहचान भी की जा रही है।
रॉन्ग साइड करने पर एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर लिखा था कि ‘एरिया मॉल की तरफ पंजाबी सिंगर करण औजला के काफिले की 3 गाड़ियां रॉन्ग साइड से जा रही हैं और बाउंसर्स भी लोगों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस सो रही है’। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक्शन लेते हुए रॉन्ग साइड में चल रही कारों का चालान किया है।
1. बादशाह को रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर कब चालान किया गया?
रैपर बादशाह का चालान गुरुग्राम पुलिस ने हाल ही में किया था, जब वह पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में जा रहे थे और रॉन्ग साइड ड्राइव कर रहे थे।
2. बादशाह का चालान कितना था?
बादशाह को 15,500 रुपये का चालान थमाया गया है।
3. क्या बादशाह के काफिले में अन्य गाड़ियां भी शामिल थीं?
हां, बादशाह के काफिले में अन्य गाड़ियां भी शामिल थीं, और इन गाड़ियों की पहचान की जा रही है।
4. सोशल मीडिया पर बादशाह की रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर क्या प्रतिक्रिया आई?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस बारे में शिकायत की थी कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग की जा रही थी और बाउंसर्स भी लोगों से बदतमीजी कर रहे थे।
5. बादशाह कौन हैं?
बादशाह एक प्रसिद्ध भारतीय रैपर और सिंगर हैं, जो अपने गानों और म्यूजिक वीडियो के लिए लोकप्रिय हैं।
Mallu Bhabhi Hot and Sexy Pose: इस गांव की भाभी…
16 hours agoIndian Model Sexy Video : ब्लैक बिकिनी पहन भाभी ने…
17 hours ago