PM Modi Praises The Sabarmati Report |

PM Modi Praises The Sabarmati Report: पीएम मोदी को पसंद आई विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, तारीफ में कहा – ‘एक झूठी कहानी ..’

PM Modi Praises The Sabarmati Report: पीएम मोदी को पसंद आई विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, तारीफ में कहा - 'एक झूठी कहानी ..'

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 09:12 AM IST
,
Published Date: November 18, 2024 9:12 am IST

PM Modi Praises The Sabarmati Report: 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए विक्रांत मैसी की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। गोधरा दंगों पर आधारित इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने भी की है। पीएम मोदी ने एक ‘एक्स’ यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!” दरअसल, यूजर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसे देखने की सिफारिश की थी।

Read More: Neha Malik Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, सोफे पर लेटकर दिए किलर पोज, हॉट वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

एक्स’ यूजर @alok_bhatt ने पोस्ट लिखा कि, यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को जलाए जाने की घटना और उसके बाद फैलाई गई झूठी कहानियों को उजागर करती है। यह घटना निर्दोष लोगों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे निहित स्वार्थों ने एक नेता की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया। यूजर ने कहा कि यह 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्हें फरवरी की एक सुबह जलाया गया था। इस घटना को एक खास राजनीतिक एजेंडे के तहत तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया फिल्म के प्रति उनके समर्थन को दिखाती है। पीएम ने न केवल फिल्म की सराहना की बल्कि यह भी कहा कि आखिरकार सच सामने आ ही जाता है।

Read More: Amazon Black Friday Sale: खत्म हुआ इंतजार… इस दिन से शुरू हो रही ब्लैक फ्राइडे सेल, iPhone से लेकर टीवी-फ्रिज पर मिलेगी बंपर छूट

विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों के किरदारों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रेलर से ही साफ हो गया था कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी। 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के फिल्म में दिखाया गया है। ये फिल्म हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया। ये फिल्म दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers