मुंबई। Saif Ali Khan Attack Update : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह भागते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस हमले के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सैफ के परिवार और प्रशंसकों ने उनकी सलामती पर राहत की सांस ली है।
वहीं इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थी और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ, फिर उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है उनकी सर्जरी सफल हो गई है।
Saif Ali Khan Attack Update : लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि, सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा फंस गया था, जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया, “रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया। ”
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हुए…
5 hours ago