Payal Malik Video: सौतन के बेटे को चांटा मारकर पायल ने दिखाया असली रंग! भेदभाव का आरोप लगाने पर ट्रोलर्स के दिया ये जवाब |Arman Malik Wife Payal Malik

Payal Malik Video: सौतन के बेटे को चांटा मारकर पायल ने दिखाया असली रंग! भेदभाव का आरोप लगाने पर ट्रोलर्स के दिया ये जवाब

Payal Malik Video: सौतन के बेटे को चांटा मारकर पायल ने दिखाया असली रंग! भेदभाव का आरोप लगाने पर ट्रोलर्स के दिया ये जवाब Arman Malik Wife Payal Malik

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 05:17 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 5:17 pm IST

Arman Malik Wife Payal Malik: दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक इस वक्त ‘बिग बॉस’ के घर में हैं। वहीं, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक एपिसोड में कथित अश्लीलता फैलाने के आरोपों को लेकर अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां और 4 बच्चे हैं। अक्सर तीनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अरमान की पहली पत्नी पायल अकेले ही व्लॉग बनाती हैं और हेटर्स के तीखे सवालों को पढ़कर उनके जवाब देती हैं।

Read More : Baby Doll Hot Sexy Video: मरून गाउन में बॉलीवुड की बेबी डॉल ने बिखेरा हुस्न का जलवा, कातिल अदाओं से जीता फैंस का दिल

बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद अब एक शक्स ने पायल मलिक (Arman Malik Wife Payal Malik) पर गंभीर आरोप लगाया है। शख्स का आरोप है कि पायल सौतन के बेटे जैद को कम प्यार करती हैं। अपने और कृतिका के बच्चों में फर्क करती हैं। दरअसल, ट्रोलर ने कमेंट कर कहा था कि पायल कृतिका के बेटे जैद को प्यार नहीं करती। अपनी बेटी तूबा और बेटे अयान को घुमाने लेकर जाती है और तीनों बच्चों में फर्क करती है।इस पर पायल ने ट्रोलर को तीखा जवाब दिया।

Read More : Sawan 2024 Baby Girl Names: सावन में जन्मी बेटियों को दे माता रानी के ये प्यारे नाम, हर कोई करेगा तारीफ 

पायल ने कहा कि, आपको कैसे लगता है मैं फर्क करती हूं। मेरे 4 बच्चे हैं। चारों को मैं बराबर प्यार करती हूं। कोई भी मां चाहे उसके 10 बच्चे हो या 20, वो अपने बच्चों में कभी फर्क नहीं करती है। आप खुद औरत होकर कैसे ये बोल सकती हो। कल जब मैंने जैद को चांटा मारा तो मैं अंदर से खूब रोई थी। मैंने खुद को भी चांटा मारा था। पायल ने कहा कि, वही सेम चांटा मैंने अयान को भी मारा था। ताकि ये आपस में ना लड़े, एक दूसरे को ना नोंचे। तूबा अब नहीं मारती है उसने ये सब करना छोड़ दिया है। उसमें बहुत बदलाव आया है। अब जैद और अयान दोनों मारपीट करते हैं। इसलिए मैं उन्हें सबक सिखाना चाहती थी। तभी मैंने दोनों को हल्के से थप्पड़ मारा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp