तेलंगाना। जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण (Jana Sena Party president and actor Pawan Kalyan) ने आवास योजनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में पवन कल्याण ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि राज्य में आवास योजना के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया जा रहा है। इतना ही नहीं ये भी लिखा की इसकी साजिश आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने रची है।
जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण ने आवास योजनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/ERgE3fmPuY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
पवन कल्याण (Jana Sena Party president and actor Pawan Kalyan) ने पत्र में ये बी दावा किया है, कि गरीबों को आवास योजना के तहत प्रोजेक्ट के लिए जमीन के अधिग्रहण में ही लगभग 35,141 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता हुई है। जन सेना पार्टी के अध्यक्ष (Jana Sena Party president and actor Pawan Kalyan) ने आगे लिखा की सत्ताधारी दल के ही एक विधायक ने इस मामले में जांच की मांग की है। लेकिन, राज्य सरकार ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
जन सेना चीफ (Jana Sena Party president and actor Pawan Kalyan) ने पत्र में बताया कि कृत्रिम तौर पर जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ा दी गई है। लेकिन, जमीन मालिकों को कम रकम का भुगतान किया गया और सत्ताधारी दल के नेताओं ने अतिरिक्त पैसों को अपनी जेब में डाला।