बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की तेजी से बढ़ रही फैन फॉलोइंग, इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स | Pankaj Tripathi's Instagram has 30 million followers

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की तेजी से बढ़ रही फैन फॉलोइंग, इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की तेजी से बढ़ रही फैन फॉलोइंग, इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:39 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:39 pm IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख ‘फॉलोअर्स’ हो गये हैं। उन्होंने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

पढ़ें- सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे…

अपनी विचित्र देसी शैली में अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ एक आभासी (डिजिटल) पार्टी भी की और अपने प्रशंसकों को उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक गिलास पानी पीने के लिए कहा।

पढ़ें- आर्मीचीफ बोले- गलवान में शहीद बलवानों का बलिदान व्य…

फिल्म ‘लूडो’ में अभिनय करने वाले त्रिपाठी ने 34 सेकंड के अपने एक वीडियो में कहा, ‘‘इंस्टाग्राम पर मेरे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। इसलिए, इस अवसर पर एक आभासी पार्टी है, जिसकी मेजबानी मेरे द्वारा की गई है। हर कोई अपनी रसोई में जाये और एक गिलास पानी पिये और पांच मिनट तक गहरी सांस लें। मेरे साथ जुड़ने के लिए, मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

पढ़ें- प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू पर हाईकोर्ट में हुई सु…

पिछले वर्ष अभिनेता की ‘‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’’, ‘‘लूडो’’, ‘‘शकीला’’, ‘‘मिर्जापुर 2’’ और ‘‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड डोर’’ जैसी फिल्में और शो रिलीज हुए थे। वर्ष 2021 की शुरूआत भी उनके लिए अच्छी हुई है और सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘कागज’’ रिलीज हुई है जिसमें अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई है।