Akshay-Divya Separation: टीवी सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ से खास पहचान बनाने वाले एक्टर अक्षय खरोड़िया ने अपने फैंस के साथ एक बेहद चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट देखकर सभी के होश ही उड़ गए हैं। दरअसल, एक्टर ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग होने का ऐलान किया। अक्षय ने बताया कि, ये फैसला उनके लिए बहुत मुश्किल था और उन्होंने सभी से अपनी पर्सनल लाइफ का सम्मान करने की अपील की।
अक्षय खरोड़िया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अक्षय खरोड़िया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस फैसले के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी। अक्षय ने बताया कि यह उनके लिए आसान नहीं था और उन्होंने सभी से उनकी निजता का सम्मान करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी 2 साल की बेटी रूही का एक साथ पालन-पोषण करेंगे। एक्टर ने पोस्ट में लिखा कि, ‘सभी को नमस्कार, भारी मन से मैं एक अपडेट साझा करना चाहता हूं। बहुत सोचने और बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है। यह हम दोनों के लिए कठिन निर्णय रहा है।
बेटी रूही के लिए लिखी ये बात
एक्ट ने आगे लिखा कि, दिव्या मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही हैं और हमने जो प्यार, हंसी और यादें साझा की हैं, वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए अक्षय ने लिखा कि, हमें सबसे बड़ा उपहार मिला- हमारी बेटी, रूही – जो हमेशा हमारी दुनिया रहेगी।’ दोनों मिलकर उसकी देखभाल करेंगे और उसे हमेशा प्यार देंगे। हम उसकी भलाई के लिए प्यार और सम्मान के साथ एक साथ बने रहेंगे।’ हम अपनी बेटी का ख्याल रखने में पूरी तरह से एकजुट हैं।
2021 में हुई थी शादी
अक्षय खरोड़िया और दिव्या पुनेथा ने 2021 में शादी की थी. साल भर बाद दोनों ने अप्रैल 2022 में अपनी बेटी रूही का स्वागत किया और अब शादी के 3 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय खरोड़िया ने कई टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘पंड्या स्टोर’ से मिली. इसके अलावा वे ‘स्वीट लाइफ’ और ‘लव यू जिंदगी’ में भी नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram