नई दिल्ली: Panchayat Season 3 Download पंचायत वेब सीरीज के दो सीजन आने के बाद अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों ने पंचायत वेब सीरीज के पहले दो पार्ट को बेहद पसंद किया है। हालांकि कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि पंचायत 3 की शुटिंग पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। खबर ये भी थी कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के गांवों में की गई है। लेकिन इस बीच पंचातय वेब सीरीज के राइटर चंदन कुमार ने आगामी सीरीज की स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Panchayat Season 3 Download पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने हाल ही में एक नामी मीडिया संस्थान से बातचीत की और इस दौरान उनसे सीजन 3 पर पूछा गया तो कहा कि बिना सोचे हुए सिर्फ कहानी आगे नहीं लिखी जा सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आगे इसके कुछ सीजन्स जरूर आएंगे। चंदन ने कहा, ‘लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ सीजन्स प्लान्ड हैं। हालांकि बैक टू बैक सीजन्स लाना पॉसिबल नहीं, लेकिन इससे पहले लोग पुराने सीजन को भूलें, उससे पहले नया सीजन आ जाएगा।’
चंदन ने पंचायत सीजन 3 पर तो बहुत कुछ नहीं कहा लेकिन ये कह दिया कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। चंदन ने कहा, ‘जो भी चीजें छूटी थीं, वहीं से आगे बढ़ेंगी। शो में राजनीति देखने को मिलेगी, जो पिछले सीजन से शुरू हुई थी, वहीं अभिषेक और उसके सरकारी नौकरी के एग्जाम्स की कहानी भी आगे बढ़ेगी। टीम ने फैन्स की थ्योरीज पर भी ध्यान दिया है और उससे ये समझ आता है कि फैन्स कैसे शो को एन्जॉय कर रहे हैं।’
बातचीत के आखिर में चंदन से पूछा गया कि ऐसा सुनने को मिल रहा था कि जितेन्द्र कुमार की टीवीएफ से अनबन हो गई है और वो इसके नए सीजन में वापसी नहीं करेंगे? इस पर चंदन कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, सब कुछ ट्रैक पर है।’ गौरतलब है कि पंचायत एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो शहरी जीवन जीना चाहता है लेकिन नौकरी उसे एक छोटे से गांव में ले आती है। यहां उसे परेशानियां हैं, लेकिन धीरे धीरे उसे सब चीजें पसंद आने लगती हैं।