Panchayat 3 Release Date: आ ही गई Panchayat 3 की रिलीज डेट, इस दिन फुलेरा में फिर लगेगी पंचायत, कहानी में आया नया मोड़ | Panchayat 3 will Release on May 28 on Amazon Prime

Panchayat 3 Release Date: आ ही गई Panchayat 3 की रिलीज डेट, इस दिन फुलेरा में फिर लगेगी पंचायत, कहानी में आया नया मोड़

Panchayat 3 Release Date: आ ही गई Panchayat 3 की रिलीज डेट, इस दिन फुलेरा में फिर लगेगी पंचायत, कहानी में आया नया मोड़

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2024 / 01:58 PM IST
,
Published Date: May 2, 2024 1:58 pm IST

मुंबई: Panchayat 3 Release Date ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल पंचायत 3 के रिलीज डेट को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने (Panchayat 3 Release Date) पंचायत 3 के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यानि अब एक बार फिर फुलेरा में पंचायत लगने वाली है। बता दें कि पंचायत 3 मच अवेटेड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है। तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण सीरीज को लेकर लगातार बज हुआ है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया छिंदवाड़ा सीट पर जीत का दावा! कांग्रेस को बताया झूठ और फरेब की पार्टी

Panchayat 3 Release Date दरसअल प्राइम वीडियो ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि Panchayat 3 28 मई को रिलीज होगी। फैन्स इस सीरीज को एक बार फिर अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स पर खूब मीम्स भी बनते हैं।

Read More: CG Nyay Sankalp Sabha Live: मोदी सरकार पर जमकर बरसी प्रियंका.. सुनाया भूपेश बघेल का ये दिलचस्प किस्सा, आप भी सुनें..

गैरतलब है कि पंचायत के पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव निवासी अलग- अलग चुनौतियों से जूझते हुए नजर आए थे। अब नए सीजन के साथ सीरीज नया मोड़ लेगी यानी फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल मचने वाली है। पंचायत 3 के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे। पंचायत का प्रोडक्शन द वायरल फीवर ने किया है। वहीं, सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि चंदन कुमार ने पंचायत 3 की कहानी लिखी है।

Read More: BJP support to Radhika Khera: कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, पोस्ट शेयर कर राधिका खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की कर रहे निंदा 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो