Palak Sindhwani Quit TMKOC: टीवी जगत का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से चला आ रहा है, जो आज भी लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अपनी कहानी के अलावा भी असित मोदी का यह शो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। इस शो से कई हस्तियों ने परेशान होकर तो कुछ और वजह से शो से अलविदा कहा है। ऐसे में अब सोनू भिड़े उर्फ पलक सिंधवानी को लेकर खबर सामने आ रही हा कि उन्होंने शो से अलविदा कह दिया है।
रअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि पलक ने प्रोड्यूसर्स को बिना बताए कुछ ऐसा शूट किया, जिसके लिए वो एलीजिबल नहीं थीं। इसके बाद प्रोड्यूसर्स ने उन्हे शो छोड़ने के लिए कहा। बता दें कि, पलक ने मीडिया संग बातचीत में प्रोड्यूसर्स पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। पलक ने बताया कि, कि वो लोग पलक का मानसिक शोषण कर रहे हैं और उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। हालांकि, अब उन्होंने (Palak Sindhwani) ने शो छोड़ दिया है। वहीं, शो से बाहर होने के बाद पलक ने अपने सोशल मीडिया पर एग्जिट को लेकर पोस्ट भी किया है, जिसे उन्होंने को-एक्टर्स को डेडीकेट किया है।
पलक ने दिलीप जोशी, आत्माराम भिड़े और टप्पू सेना के साथ भी फोटोज शेयर की हैं। पलक ने पोस्ट में लिखा है- सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। बीते 5 सालों की मेरी मेहनत, हार्डवर्क और डेडीकेशन मैं अपने साथ लेकर यहां से निकल रही हूं। मेरी इस जर्नी में मुझे जो ऑडियन्स का प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। इस जर्नी के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। बहुत शानदार लोगों के साथ मैंने काम किया, जिसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और करने को भी।
पलक ने आगे लिखा कि, मैंने सिर्फ अपने को-स्टार्स से ही नहीं सीखा, बल्कि बिहाइंड द सीन मौजूद लोगों से भी बहुत कुछ सीखा है। स्पॉट टीम के लोगों से, हेयरस्टाइलिस्ट से, मेकअप टीम और सबसे कुछ न कुछ मैंने सीखा ही है। पलक ने कहा कि, हमारा गुडबाय काफी इमोशनल था। कुछ लोगों की आंखें नम हो गई थी। एक टीम के रूप में जो हम लोगों ने मेमोरीज बनाई, मैं उन्हें संजोकर रखूंगी। मैं अब थोड़े समय का ब्रेक लूंगी, जिससे मैं अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट सकूं। रिलैक्स करूंगी और खुद को रीचार्ज भी, जिससे मैं और भी स्ट्रॉन्ग बनकर दोबारा वापसी करूं। मैं अपने दूसरे चैप्टर के लिए तैयार हूं।
सोनू उर्फ पलक ने कहा कि, बतौर एक्टर, सेट पर आने का मतलब होता है, हर चीज को साइड रखकर अपनी परफॉर्मेंस को देना और अपना बेस्ट देना और मैंने अपने फाइनल शूट तक यहीं डेडीकेशन रखा है। आखिरी बार आप शो में मेरी डांस परफॉर्मेंस देखेंगे, जिसके लिए मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: