Pakistani actress Meher Bano made Indians her fan

बॉलीवुड में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी ये एक्ट्रेस, हॉटनेस देख यूजर्स भी हुए मदहोश

Pakistani actress Meher Bano made Indians her fan पाकिस्तान के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें भारत के लोग भी काफी पसंद करते हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 27, 2023 / 05:41 PM IST
,
Published Date: April 27, 2023 5:41 pm IST

Pakistani actress Meher Bano made Indians her fan : पाकिस्तान के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें भारत के लोग भी काफी पसंद करते हैं। जैसे बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में काफी देखी जाती हैं। कुछ उसी तरह वहां के सीरियल्स भी भारत में काफी देखे जाते हैं। पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस मेहर बानो अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपने कातिलाना लुक्स के लिए भी जानी जाती है। बाला और मेरे पास तुम हो जैसे सीरियल में काम कर चुकी मेहर पाकिस्तान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गई हैं।

Read more: पहलवानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, बोले- मैने खिलाड़ियों की बात सुनी, जांच कमेटी बनाई 

फैन फॉलाइंग भी काफी अच्छी

हालांकि मेहर बेबाक और बिंदास अदाकारा हैं। कई दफा वह अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं। पाकिस्तानी अदाकारा का हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनना उनके लिए मुश्किल बन चुका है। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए उर्फी जावेद तक कह दिया है। बता दें, मेहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी खूबसूरत और ग्लैमर तस्वीरों से भरा हुआ है। एक्ट्रेस की फैन फॉलाइंग भी काफी अच्छी खासी है।

बॉलीवुड की फिल्में देखना भी काफी पसंद

Pakistani actress Meher Bano made Indians her fan : पाकिस्तान में कम ही अदाकारा ऐसी हैं जो इतने ग्लैमरस कपड़े पहनती हैं। मेहर बानो अपने फैंस के लिए किसी फैशन आइकन से कम नहीं है। न जाने कितनी लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके फैशन सेंस तक को फॉलो करती हैं।

Read more: चूहा हत्याकांड: 225 रुपए में हुआ था चूहे का पोस्टमार्टम, AC गाड़ी से लाया गया था शव, 30 पेज की चार्जशीट दाखिल 

मेहर भी अपने चाहने वालों के लिए फैशन टिप्स शेयर करती रहती हैं। हालांकि मेहर बानो को बॉलीवुड की फिल्में देखना काफी पसंद है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने की इच्चा भी जाहिर कर चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mehar Bano (@meharbano)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers