'यहां पर पतली लड़कियां ही चलती हैं', इंडस्ट्री पर खुलासा कर शहनाज गिल का खुल्लम खुल्ला जवाब | 'Only skinny girls walk here', Shahnaz Gill replied to the fan's question

‘यहां पर पतली लड़कियां ही चलती हैं’, इंडस्ट्री पर खुलासा कर शहनाज गिल का खुल्लम खुल्ला जवाब

'यहां पर पतली लड़कियां ही चलती हैं', इंडस्ट्री पर खुलासा कर शहनाज गिल का खुल्लम खुल्ला जवाब

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:33 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:33 am IST

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल पिछले कुछ महीनों में उनका वेट काफी कम कर ली हैं और अब वह काफी पतली भी दिखने लगी हैं। फैंस के साथ हमेशा इंस्टाग्राम पर जुड़ी रहने वालीं शहनाज एक बार फिर लाइव आकर अपने फैंस के सारे सवालों का जवाब दिया।

पढ़ें- शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांद…

इसी बीच शहनाज से एक फैन ने उनके पतले होने का राज भी पूछा, इस पर शहनाज ने कहा, ‘ज्यादा मत खाओ, खाओ लेकिन ज्यादा मत खाओ कुछ। सब खाओ, लेकिन थोड़ा-थोड़ा। बस फिर ठीक। ये नहीं कि सब छोड़ देना है, ये नहीं कि नमक नहीं खाना, सुगर नहीं खाना।

पढ़ें- 1 ही परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल खेत में मिले, 10 …

जैसे- मेरी टीम वाले बोलते हैं कि आप न सुगर मत खाना बिलकुल भी आज शूट है, नमक मत लेना, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये बकवास बातें हैं। आपको सब खाना है, लेकिन थोड़ी थोड़ी। मरना थोड़ी है, खाओ सब। फिर धीरे-धीरे खुद आदत पड़ जाती है। ‘

पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंजाम! Boyfriend ने परिवार के 5 लोग…

लाइव सेशन के दौरान शहनाज से एक फैंस ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर कहा कि शाहनाज उन्हें तभी अच्छी लगती थीं, जब वह ‘बिग बॉस’ में थीं। इस पर शहनाज कहती हैं, ‘वो भी मैं थी, ये भी मैं हूं। मैं तब भी अपने आपको सुंदर समझती थी और आज भी सुंदर समझती हूं।

 
Flowers