One mistake of Prabhas brightened Vicky Kaushal's luck

प्रभास की एक गलती ने चमका दी विक्की कौशल की किस्मत, फैंस बोले – ये तो गजब हो गया…

प्रभास की एक गलती ने चमका दी विक्की कौशल की किस्मत : One mistake of Prabhas brightened Vicky Kaushal's luck, fans said

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 05:47 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 5:47 pm IST

मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जब सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई। तो इस फिल्म के शोज कम कर दिए गए लेकिन जैसे ही आदिपुरुष को निगेटिव रिव्यू मिलने लगे। जरा हटके जरा बचके के शोज फिर से बढ़ गई। नतीजन फिल्म के कलेक्शन बढने लगे।

यह भी पढ़े :  अब पैसों की न ले टेंशन, यहां मिल रहा एडवांस पैसा, बस करना होगा इन शर्तों का पालन 

बीते शुक्रवार और शनिवार ने जरा हटके जरा बचके ने क्रमश: 1 करोड़ 35 लाख और 2 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक इंडिया से 76 करोड़ 14 लाख का कलेक्शन कर लिया है। जरा हटके जरा बचके फिल्म को 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था। फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers