मुंबई । रणवीर सिंह अपने अतरंगी अंदाज से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब वो आपको एक एडवेंचर्स राइड लेकर जाने वाले हैं, वो एक्शन, एडवेंचर और रोमांच भरा सफर तय करेंगे और उनके साथ इस सफर पर होंगे वाइल्ड लाइफ शो के होस्ट बियर ग्रिल्स। जिसमें रणवीर सिंह एक नए अवतार में नजर आ आएंगे। यह अपनी तरह का पहला इंटरेक्टिव एडवेंचर रियलिटी स्पेशल शो है जिसका प्रीमियर 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा।
यह भी पढ़े : कभी भी बाहर आ सकता है राहुल, टनल में उतारा गया स्ट्रेचर, सभी प्रशासनिक अधिकारी भी टनल के मुहाने से बाहर निकले
शो में, रणवीर प्रकृति के साथ एक रोमांचक तारीख पर निकलते हैं, खुद के लिए तैयार होते हैं, और नए अस्तित्व के कौशल सीखते हैं वैसे इससे पहले बियर ग्रिल्स के शो में कई सितारे और राजनेता नजर आ चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं वहीं कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार भी बियर ग्रिल्स के शो का हिस्सा बने थे, हालांकि दर्शकों को अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स का एपिसोड कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया। उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था, क्योंकि अक्षय कुमार और बियर ग्रिल रोमांच सफर काफी साधारण था। चलिए खिलाड़ी फेल रहे तो क्या हुआ अब रणवीर सिंह और बियर ग्रिल्स मिलकर शो में क्या धमाल मचाएंगे। ये तो 8 जुलाई को पता चलेगा, क्योंकि इसी दिन शो का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।
Read more : लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें