Vedaa New Release Date: अब इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा', पुष्पा 2 के साथ होगा मुकाबला | Vedaa New Release Date

Vedaa New Release Date: अब इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, पुष्पा 2 के साथ होगा मुकाबला

Vedaa New Release Date: जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेदा' इस स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: June 8, 2024 9:33 am IST

मुंबई : Vedaa New Release Date: जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेदा’ इस स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। वेदा की सीधी टक्कर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से होगा। इससे पहले जॉन और निखिक की दोनों की फिल्में ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्यमेव जयते’ भी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो चुकी हैं और अब ‘वेदा’ इस कड़ी में तीसरी फिल्म होगी। ‘वेदा’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसमें जॉन अब्राहम, शरवरी, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Vedaa New Release Date: फिल्म को ज़ी स्टूडियोज, उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया है. मिनाक्षी दास ने फिल्म का सह-निर्माण किया है और इसकी पटकथा असीम अरोरा ने लिखी है। फिल्म पहले 12 जुलाई को रिलीज होने वाली थी पर अब इसकों आगे खिसका दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

यह भी पढ़ें : Corporation Bill Scam: निगम फर्जी बिल घोटाले में दो 2 और अधिकारी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड 

 
Flowers