मुंबई । कार्तिकेय 2 की सफलता के बाद निखिल सिद्धार्थ अपनी दूसरी पैन इंडिया फिल्म के प्रमोशन में जुट गए है। निखिल की नई फिल्म का नाम स्पाई होने वाला है। जो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से कहीं ना कहीं कनेक्ट रहने वाली है। निखिल सिद्धार्थ इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मृत्यु के रहस्य को सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस फिल्म में एक्टर एक ऐस स्पाई कि भूमिका में होंगे। जो अपने मिशन को कामयाब करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है।
यह भी पढ़े : ‘मेरे पास कोई विधायक नहीं लेकिन…’ सीएम पद की रेस के बीच डीके शिवकुमार का बयान, जानें क्या कहा उन्होंने
स्पाई फिल्म में निखिल के साथ साथ मकरंद देशपांडे का भी तगड़ा रोल होने वाला है। टीजर में दोनों एक्टर के बीच पावरफुल डॉयलाग सुनने को मिलता है। स्पाई का टीजर पूरी तरह से थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में निखिल फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई देने वाले है। स्पाई 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
After #Karthikeya2 We r coming with another National thriller 💥
Exploring the Mystery and secret of #Netaji #SubhasChandraBose
Hope you all love it in Hindi too 🔥❤️
#Spy in Hindi in Theatres by #MangalMurtiFilms #l
Hindi Teaser is Here 👉🏻 https://t.co/W20r84WbJN pic.twitter.com/AsdCAorEeV— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) May 15, 2023
यह भी पढ़े : पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, देखकर आप भी कहेंगे- काश ना होता विभाजन