Nikhil Siddharth will be seen in this film after Kartikeya 2

कार्तिकेय 2 के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे निखिल सिद्धार्थ, टीजर देखकर पसीने छूट जाएंगे…

कार्तिकेय 2 के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे निखिल सिद्धार्थ : Nikhil Siddharth will be seen in this film after Kartikeya 2, you will sweat after seeing the teaser...

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 04:45 PM IST
,
Published Date: May 9, 2023 4:45 pm IST

मुंबई । कार्तिकेय 2 की भारी सफलता के बाद निखिल सिद्धार्थ अपनी नई फिल्म कि तैयारी में जुट गए है। उनकी नई फिल्म का नाम स्पाई होने वाली है। स्पाई फिल्म कि कहानी कहीं ना कहीं सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी होने वाली है। निखिल सिद्धार्थ हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते है। कार्तिकेय 2 के रिलीज के बाद निखिल पैन इ़ंडिया लेवल के स्टार बन गए है।

यह भी पढ़े : इन एक्ट्रेस ने B Grade Films में किया काम, लेकिन आज टीवी सीरीयल्स की हैं जान, एक तो रह चुकी है तारक मेहता की मजेदार किरदार

ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म स्पाई तेलुगु के साथ साथ हिंदी और साउथ कि चारों भाषाओं में रिलीज होगी। स्पाई फिल्म को 29 जून को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म कि कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि मृत्यु के आस पास घुमने वाली है।

यह भी पढ़े : अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार

 
Flowers