Neha Sargam Hot Pic: हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ भले ही भौकाल मचाने में असफल साबित हुई हो, पर इसके किरदारों की चर्चा जोरों पर है। इसमें नेहा सरगम, ईशा तलवार, हर्षिता गौर प्रमुख है। आजकल सबसे ज्यादा चर्जा जिसकी है वह हैं त्यागी खानदान की बहू सलोनी भाभी उर्फ नेहा सरगम। नेहा सरगम इस सीरीज में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आई हैं। जिसमें वे साड़ी में बेहद खूबसूरत भी दिखी हैं पर इससे उलट असल जिंदगी में नेहा सरगम काफी बोल्ड है। नेहा इससे पहले कई सारे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
दरअसल, त्यागी की पत्नी सलोनी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस नेहा सरगम हैं। जिन्होंने इंडियन आइडल से शुरुआत कर कई टीवी शो में काम किया है। लेकिन, जो पहचान उन्हें इस किरदार को निभाकर मिल रही हैं, वो अलग ही है। सीरीज में सीधी-साधी दिखने वाली ये भाभी असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है। इस सीजन को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस सीजन की शान सलोनी भाभी ही हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती से भी सबको दीवाना बना दिया है।
Neha Sargam Hot Pic: बता दें कि नेहा सरगम ने ‘इंडियन आइडल’ से ऑडिशन टेप यूट्यूब पर अपलोड किया और यह एक टेलीविजन मेकर्स के पास आया, जिसने उन्हें अपने शो ‘चांद छुपा बादल में’ में एक भूमिका की पेशकश की। 2010 में टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद नेहा ने ‘सपना बाबुल का… बिदाई’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘ये है आशिकी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दू? एक बार फिर’ और कई अन्य शोज की एक सीरीज में काम किया।
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
12 hours ago