nawazuddin siddiqui new bollywood movie haddi new look as transgender  

Haddi movie: नवाजुद्दीन ने 25 ट्रांसजेंडर्स के साथ ‘बिताई रात’, तब जाकर ‘हड्डी’ में आई जान, लुक्स देखकर फैंस हुए हैरान

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:51 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:51 am IST

Nawazuddin siddiqui new bollywood movie haddi : हरे रंग की साड़ी, नाक में गोल्डन नथ, खुले लंबे बाल, गले में व्हाइट पर्ल जूलरी, डार्क मेकअप और रेड लिपस्टिक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखकर आप चौंक गए होंगे। इनका लुक इतना अद्भुत है कि हर कोई इनके ट्रांस लुक की तारीफ ही करता दिख रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि आखिर किस तरह उन्होंने एक ट्रांसजेंडर के रोल की तैयारी की। पर्दे पर उसे इतनी सफाई के साथ निभाया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतना भयानक रूप कैसे ले सकता है' अभिनेता का ट्रांसजेंडर लुक देख बोले लोग | Nawazuddin Siddiqui will playing transgender role in Haddi movie, see the people ...

read more : Chetan Bhagat: ‘लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद का देखते हैं ये चीज, आधी रात को करते हैं ये काम’, जानें चेतन भगत ने क्यों कही ये बात? 

बता दें कि ‘हीरोपंती 2’ के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया, लेकिन अब क्योंकि उन्होंने स्क्रीन पर अपनी वापसी दर्ज करा दी है तो एक इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट के साथ वह सामने आए हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम है ‘हड्डी’। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं। फिल्म का हाल ही में पोस्टर जारी हुई है, जिसके बाद से उनके लुक को लेकर इंटरनेट पर तहलका सा मच गया है। ऑडियन्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ट्रांसजेंडर लुक से काफी इंप्रेस होती दिख रही है।

Haddi Movie Motion Poster Nawazuddin Siddiqui First Look Trailer Release Date - Entertainment News India - 'HADDI' से नवाजुद्दीन का फर्स्ट लुक जारी, लोगों को लगा अर्चना पूरण सिंह हैं

read more : The Swimmers Movie Download in Hindi: रिलीज से पहले ही Leak हुई ‘The Swimmers’, फिल्म के HD क्वॉलिटी में ‘लीक’ होने की खबर 

bollywood movie haddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि “‘हड्डी’ में मैं बहुत सारी ट्रांस वुमन्स के साथ काम कर रहा हूं। करीब 20-25 ट्रांसजेंडर्स के साथ मैं रहा। उन्हें समझा। वह किस तरह दुनिया को देखते हैं, इसे भी मैंने ऑब्जर्व किया। मेरे लिए यह किरदार निभाना बेहद ही इंट्रस्टिंग है। उनकी जर्नी से मैंने बहुत कुछ सीखा है। बहुत कुछ सीखने को मिला भी है। मैं अपने किरदार को एक कैरिकेचर की तरह नहीं दर्शाना चाहता था। मैं इस किरदार को जीना चाहता था, पर्दे पर रियल दिखाना चाहता था। इसलिए मैं उनके साथ रहा।”

 
Flowers