Nasir Faraz Passed Away

‘जिंदगी दो पल की’ लिखने वाले गीतकार नहीं रहे, दोस्त ने निधन की दी जानकारी, इस बीमारी से थे पीड़ित

Nasir Faraz Passed Away नहीं रहे मशहूर गीतकार नासिर फराज, हृदय रोग से थे पीड़ित, दोस्त ने पोस्ट कर दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2023 / 05:56 PM IST
,
Published Date: January 16, 2023 5:56 pm IST

Nasir Faraz Passed Away: संगीत जगत में इस समय शोक की लहर दौड़ गई। मशहूर गीतकार नासिर फराज का निधन हो गया। बॉलीवुड के लिए कई शानदार गीत लिखने वाले नासिर फराज हृदरोग से पीड़ित थे। नासिर फराज ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट़्स के सुपरहिट दो गाने ‘दिल क्यों मेरा शोर करे’ और ‘जिंदगी दो पल की’ लिखे थे। नासिर फराज ने बाजीराव मस्तानी, कृष और काबिल जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे।

पहले भी हो चुकी सर्जरी

Nasir Faraz Passed Away: नासिर फराज के दोस्त और सिंगर मुज्तबा अजीज नाजा ने नासिर फराज के निधन की पुष्टि की है। नासिर फराज हार्ट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। 7 साल पहले उनकी सर्जरी भी हुई थी। रविवार शाम उन्हें सीने में दर्द उठा, लेकिन वे अस्पताल नहीं गए। शाम करीब 6 बजे उनका निधन हो गया। मुज्तबा अजीज नाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फराज की कुछ तस्वीरें साझा कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कई गानों को दिया संगीत

Nasir Faraz Passed Away: बता दें कि इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित गीतकार रहे नासिर फराज ने ‘काइट्स’, ‘कृष’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी अन्य फिल्मों में ‘काबिल’, ‘एतबार’, ‘लव एट टाइम्स स्क्वायर’,’ये जिंदगी का सफर’ शामिल हैं। उन्होंने 2013 में रिलीज हुई ‘एक बुरा आदमी’ जैसी फिल्मों में गीतकार के रूप में काम किया। नासिर फराज ने ‘तुम मुझे बस यूं ही’, ‘मैं हूं वो आसमान’, ‘कोई तुमसा नहीं’, ‘काबिल हूं’ और ‘चोरी चोरी चुपके’ जैसे दिल छू लेने वाले गाने लिखे। वह संगीतकार और संगीत निर्देशक भी थे।

aziz

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers